भतीजा-भतीजी पर चाकू से हमला करने का आरोपी चाचा गिरफ्तार, जेल भेजा
भतीजा और भतीजी पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित बंटी निवासी श्रद्धानंद बस्ती ने पुलिस...
Advertisement
भतीजा और भतीजी पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित बंटी निवासी श्रद्धानंद बस्ती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्तूबर की रात करीब 8-9 बजे उसका चाचा सतीश कुमार उनके घर के बाहर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था।
जब बंटी ने चाचा को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। बंटी ने जब उसे धक्का दिया तो वह घर के अंदर गया और चाकू लेकर वापस आया। इसके बाद उसने बंटी और उसकी बहन पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Advertisement
बंटी की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीन फील्ड चौकी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह गली में गाली-गलौच कर रहा था, तभी भतीजे से कहासुनी हो गई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया।
Advertisement