ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वालों को दिया अल्टीमेटम

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए संयुक्त प्रयास किए हैं। डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में जीएमडीए और एमसीजी ने हाल ही...
Advertisement

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र)

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए संयुक्त प्रयास किए हैं। डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में जीएमडीए और एमसीजी ने हाल ही में बादशाहपुर चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए थे। इस दौरान 500 मीटर में 50 अवैध रेहड़ियां हटाई गईं और फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण हटाये गये। इसके अतिरिक्त पार्किंग क्षेत्र को भी बढ़ाया गया, यहां भी अवैध रूप से कब्जा किया गया था। अभियान से पहले दोनों टीमों ने तीन बाद मौके का मुआयना किया और अवैध ढांचे और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी थी। उसी कड़ी में जीएमडीए और एमसीजी की टीमों ने बादशाहपुर से भोंडसी, सोहना तक 4 किलोमीटर क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान पाया कि फुटपाथों पर अवैध शेड, विज्ञापन बोर्ड, निर्माण सामग्री की दुकानें, फर्नीचर की दुकानें, रेस्तरां ने अतिक्रमण किया था। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

अवैध मीट की दुकानें करवाई बंद :

निरीक्षण के दौरान कुछ लाेगों ने सोहना रोड और मारुति कुंज रोड पर मीट की अवैध दुकानों के बारे में भी जानकारी दी। शिकायत पर जीएमडीए और एमसीजी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और ऐसी सभी अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई की और खुले स्थानों पर चल रही दुकानों को तुरंत बंद कर दिया। एक दुकान के पास लाइसेंस था और एक ने इसके लिए आवेदन किया था, जबकि लगभग 10 दुकानें बिना परमिट के चल रही थीं।

कार्रवाई से पैदल चलने वालों को मिलेगा लाभ

डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ ने कहा कि सभी विभागों की टीमें शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं, ताकि पैदल चलने वालों को लाभ और सुरक्षा मिल सके। फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। शहर में सुचारू यातायात की सुविधा के लिए मास्टर रोड पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। हम अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisement