ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकेंवि में यूजीसी द्वारा प्रायोजित एसटीपी शुरू

महेंद्रगढ़, 21 मई (हप्र) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ‘एप्लिकेशंस ऑफ कम्प्यूटेशनल सॉफ्टवेयर इन मैथमैटिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग‘ विषय पर केंद्रित लघु अवधि कार्यक्रम (एसटीपी) का शुभारम्भ हुआ। यूजीसी-एमएमटीटीसी द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो....
dainik logo
Advertisement

महेंद्रगढ़, 21 मई (हप्र)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ‘एप्लिकेशंस ऑफ कम्प्यूटेशनल सॉफ्टवेयर इन मैथमैटिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग‘ विषय पर केंद्रित लघु अवधि कार्यक्रम (एसटीपी) का शुभारम्भ हुआ। यूजीसी-एमएमटीटीसी द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के क्षेत्र में वर्तमान शोध में महत्त्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम समन्वयक एवं विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के डीन प्रो. राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आगामी 24 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 53 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। प्रो. गुप्ता ने बताया कि इस एसटीपी के अंतर्गत कुल 24 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेपल, मैटलेब, पायथन, एसपीएसएस, आर प्रोग्रामिंग, स्कीलेब तथ एडवास एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर टूल्स पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement