मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूईआर-2 से बहादुरगढ़ में गुरुग्राम और दिल्ली जैसा होगा विकास : यशांक वासन

शहरी विस्तार सड़क यानी यूईआर 2 के शुरू होने से बहादुरगढ़ और सोनीपत के विकास को नई गति मिल गई है। यह सड़क दिल्ली के अलीपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से शुरू होकर रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर...
Advertisement

शहरी विस्तार सड़क यानी यूईआर 2 के शुरू होने से बहादुरगढ़ और सोनीपत के विकास को नई गति मिल गई है। यह सड़क दिल्ली के अलीपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से शुरू होकर रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 तक जुड़ती है। इसके साथ ही 2 साइड स्पर भी बनाए गए हैं जिनमें एक बवाना से सोनीपत तक और दूसरा टिकरी बॉर्डर से नजफगढ़ के बीच होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के जरिए बहादुरगढ़ को जोड़ता है। इस परियोजना से हरियाणा के बहादुरगढ़ और सोनीपत का दिल्ली एयरपोर्ट, द्वारका, रोहिणी, साउथ दिल्ली और गुरुग्राम से सीधा और तेज संपर्क स्थापित हो गया है। अब बहादुरगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 20 मिनट और सोनीपत से महज 40 मिनट की रह गई है। यह आधारभूत संरचना इन इलाकों में विकास का नया अध्याय शुरू करने जा रही है, खासकर रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है।

रॉयल ग्रीन रियल्टी के प्रबंध निदेशक यशांक वासन ने कहा कि अब बहादुरगढ़ में भी दिल्ली और गुरुग्राम जैसी तेजी से प्रगति होगी और नई आवासीय परियोजनाएं आकार लेंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम की तुलना में बहादुरगढ़ और सोनीपत में प्लॉट और फ्लैट्स की कीमतें अभी काफी किफायती हैं, जो निकट भविष्य में तेजी से बढ़ेंगी। दिल्ली और गुरुग्राम के भीड़भाड़ वाले इलाकों से लोग अब बहादुरगढ़ और सोनीपत की ओर रुख करेंगे क्योंकि वहां से कामकाजी यात्रा पहले से कहीं आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि रॉयल ग्रीन रियल्टी ने बहादुरगढ़ में यू.ई.आर 2 के सबसे नजदीक रॉयल ग्रीन काउंटी विकसित की है।

Advertisement

Advertisement