शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के पिता को उदयभान ने दी सांत्वना
होडल, 9 मई (निस) पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के पिता दयाचंद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान उनके निवास स्थान पर जाकर सांत्वना दी। चौधरी उदयभान ने...
होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर में शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पिता को ढांढस बंधाते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान। -निस
Advertisement
होडल, 9 मई (निस)
पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के पिता दयाचंद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान उनके निवास स्थान पर जाकर सांत्वना दी। चौधरी उदयभान ने कहा कि हमें लांस नायक दिनेश कुमार के शहादत पर गर्व है, लेकिन परिवार को अपने पुत्र को खोने का भी गहरा दुख है। इस दुख की घड़ी में प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से इस परिवार के साथ खड़ी हुई है। शहीद दिनेश कुमार के पिता दयाचंद ने शाहिद की याद में गांव में स्थित पंचायत भूमि पर स्टेडियम को बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके परिवार के 6 सदस्य भारतीय सेवा में है जिनमें से एक के शहीद होने पर पांच सदस्य सभी भी सेवा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।
Advertisement
Advertisement
×