मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप : गुरुग्राम के 8 साल के विराज ने सिल्वर जीता

गुरुग्राम (हप्र) : यूएई के फुजैराह में आयोजित पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप में गुरुग्राम के 8 साल के विराज कात्यायन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस चैंपियनशिप में भारत ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज...
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : यूएई के फुजैराह में आयोजित पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप में गुरुग्राम के 8 साल के विराज कात्यायन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस चैंपियनशिप में भारत ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये। विराज के कोच करण खतुरिया ने उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विराज कात्यायन ने एकल कुमाते के 8 साल के 31 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा सीनियर वर्ग में दीपिका धीमन ने एकल कुमाते के 61 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल, कैडेट वर्ग में मयंक ने एकल कुमाते के 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। सीनियर एकल कुमाते के 75 किलो में प्रणय शर्मा और 68 किलो में रितिका, जूनियर एकल कुमाते 61 किलो में हर्षित शर्मा, अंडर-14 एकल कुमाते 52 किलो में तौषी शर्मा, 12 वर्ष एकल कुमाते 40 किलो में मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया।

Advertisement
Advertisement