अवैध हथियारों के साथ कार सवार 2 युवक गिरफ्तार
पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एवीटी स्टाफ प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कार सवार दो युवक अवैध हथियारो के साथ घूम रहे है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महम बाईपास भिवानी रोड पुल के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार सवार युवकों को काबू किया। पूछताछ पर युवकों की पहचान मंजीत निवासी गांव मदनहेडी व दीपक निवासी गांव भैणी भैरो के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
