रेवाड़ी के दो युवकों की महेन्द्रगढ़ की नहर में डूबने से मौत
खंड खोल के चार मित्र रविवार की शाम को बाइकों पर सवार होकर महेन्द्रगढ़ की नहर में नहाने के लिए निकले थे। लेकिन दो दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई। गांव कोलाना के राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका विवाहित पुत्र प्रवीण एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बेटे के पास गांव मनेठी के हिमांशु का फोन आया था। तत्पश्चात बेटा हिमांशु के साथ कहीं जाने की बात कहकर घर से गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने प्रवीण को फोन किया तो हिमांशु ने फोन उठाया और कहा कि प्रवीण व आर्यन नहर में गिर गये हैं। हिमांशु की सूचना पर महेन्द्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पाकर परिजन भी तुरंत महेन्द्रगढ़ पहुंचे। वहां जाकर देखा तो सुरजनवास पम्प हाउस पास निकटवर्ती गांव मनेठी के लोग भी पहुंचे हुए थे। थोड़ी देर बाद बेटे प्रवीण व गांव मनेठी निवासी आर्यन के शव को नहर से निकाला।
घटनास्थल पर मौजूद हिमांशु व आशीष ने कहा कि हम चारों मित्र बाइक पर सवार होकर नहर में नहाने के लिए आये थे। वे नहर के निकट एक दुकान से सामान लेने चले गए। पीछे से प्रवीण व आर्यन नहर में नहाने के लिए उतर गए। जब वे सामान लेकर लौटे तो उनके कपड़े बाइकों पर रखे हुए थे और दोनों गायब थे। उन्हें कुछ संदेह हुआ तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के शवों को नहर से निकलवाया।