Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीआईए स्टाफ बताकर दो युवकों का अपहरण

आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हथीन, 31 मई (निस)बाइक सवार दो युवकों काे गन प्वाइंट पर किडनैप कर लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी खुद को पुलिस सीआईए स्टाफ बताकर दोनों युवकों को ले गए। आरोपियों ने पीड़ित के फोन पे से ट्रांजेक्शन करवा कर सामान भी खरीदा। रातभर मारपीट और इधर-उधर घुमाने के बाद सुबह जंगल में उतार दिया। पीड़ित की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभी तक आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

हथीन उपमंडल के गांव गोहपुर निवासी शमीम ने बताया कि वह बीती 29 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने रिश्तेदार नूंह जिला के पुन्हाना निवासी शादाब के साथ बाइक पर पुन्हाना से बाया कोट होते हुए अपने गांव गोहपुर आ रहा था। रास्ते में गांव फरदड़ी के पास पीछे से आई सफेद रंग की आई-टवेंटी कार ने टक्कर मारकर गिरा दिया। कार से हथियारबंद पांच युवक उतरे और रिवाॅल्वर दिखाकर खुद को सीआईए स्टाफ पुलिस बताया। दोनों को गाड़ी में बैठा लिया और कार सवार एक युवक बाइक को लेकर गाड़ी के पीछे-पीछे चलने लगा। कार को गांव बीसरू और बडका रोड से गांव आलीमेव के जंगल में ले गए और वहां दोनों युवकों शमीम व शादाब को बंधक बना लिया। जेब में रखे 42 हजार रुपये और एप्पल का फोन लूट लिया। मारपीट करते हुए फोन-पे का पासवर्ड पूछ लिया और परिजनों से पैसे डलवाने की बात कही।

Advertisement

करीब दो-ढाई घंटे मारपीट करते हुए दोबारा गाड़ी में डाला और गांव कोट की तरफ ले गए। रास्ते में जान से मारने की धमकी देने लगे तथा गांव कोट में एक दुकान से 1300 रुपये का सामान खरीदा।

Advertisement
×