तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत
हथीन, 18 मार्च (निस) तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव...
Advertisement
हथीन, 18 मार्च (निस)
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव रूपडाका निवासी उसमान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार दोपहर बाद करीब 2 बजे वह मोटरसाइकिल पर कब्रिस्तान के सामने खड़ा था। उटावड़ मोड़ की तरफ से गांव रूपडाका निवासी वाहिद खान व राहुल भी वहां आकर खड़े हो गए। तीनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान हथीन की तरफ से तेज रफ्तार में डीएलटी डंपर आया और वाहिद खान व राहुल को सीधी टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement
×