Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टमाटरों की आड़ में कर रहे थे नशे की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर

नशा तस्कर नशे के जखीरे को मंजिल तक पहुंचाने के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपना रहे हैं। इसमें जींद सदर थाना पुलिस ने टमाटर की आड़ में डोडा-पोस्त की तस्करी का बड़ा मामला उजागर करते हुए बड़ी खेप पकड़ी है। अवैध...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नशा तस्कर नशे के जखीरे को मंजिल तक पहुंचाने के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपना रहे हैं। इसमें जींद सदर थाना पुलिस ने टमाटर की आड़ में डोडा-पोस्त की तस्करी का बड़ा मामला उजागर करते हुए बड़ी खेप पकड़ी है।

अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत जींद सदर थाना पुलिस ने 72 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपियों को काबू किया है। थाना सदर जींद के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि चौकी सीएसआरयू की टीम एएसआई भगवत दयाल के नेतृत्व में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर किनाना फ्लाईओवर के पास गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक ट्रक में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर में उक्त ट्रक मौके पर पहुंचा, जिसे पुलिस टीम ने घेरकर रोका। ट्रक में बैठे दो युवकों ने अपना नाम मनजीत वासी उचाना और मनदीप उर्फ दीपा वासी गांव पाई जिला कैथल बताया। दोनों आरोपियों की नियमानुसार तलाशी ली गई, लेकिन उनसे कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ।

Advertisement

जींद सदर पुलिस थाना एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अनुसार जब पुलिस को इस ट्रक में सवार लोगों के पास नशे का सामान नहीं मिला, तब ट्रक की बॉडी की जांच की गई। इसमें टमाटरों के ऊपर प्लास्टिक के 4 कट्टे रखे मिले। कट्टों को नीचे उतारकर खोलने पर उनसे डोडा-पोस्त बरामद हुआ, जिसका वजन 72 किलो 50 ग्राम था। इसके बाद दोनों आरोपियों मनजीत व मनदीप उर्फ दीपा को काबू कर उनके खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
×