ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी कार 2 रिश्तेदारों की मौत, 4 घायल
पिलानी रोड पर मंगलवार को एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल हो गए। ये सभी गांव लाडूंदा में सोमवार रात को लड़की की शादी समारोह के बाद लोहारू की ओर आ रहे थे। लाड़ूंदा गांव में सोमवार रात को बेटी की शादी में सभी लोग शरीक हुये थे। मंगलवार सुबह बेटी की विदाई के बाद शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब लोगों को मंगलवार सुबह कार हादसे की सूचना मिली। बताया जाता है कि बेटी की विदाई के बाद मंगलवार सुबह परिवार का एक सदस्य अपनी कार से रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए लोहारू आ रहा था। इसी दौरान पिलानी रोड पर पेट्रोल पंप के पास उनकी कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में शारदा पत्नी चंदीराम व महेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी बडबर की मौके पर मौत हो गई । वहीं विनय कुमार, मंजू , नरेश व धनपति घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
