खाद के 110 सैंपलों में से दो फेल, विभाग ने जारी किया नोटिस, 20 की रिपोर्ट आनी बाकी
सोनीपत जिले में पहुंच चुका है 55 हजार एमटी यूरिया
रबी सीजन के दौरान कृषि विभाग द्वारा लिए गए खाद के सैंपलों की लैब रिपोर्ट पहुंचनी शुरू हो गई है। जिसके अंतर्गत राहत की बात यह है कि इस बार 110 सैंपलों में से खाद के सिर्फ 2 सैंपलों की गुणवत्ता ही लैब टेस्ट में फेल पाई गई है, जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं 20 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
बता दें कि रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही कृषि विभाग द्वारा खाद की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सोनीपत, गोहाना, खरखौदा, राई क्षेत्र से खाद के 130 सैंपल लिए गए थे। बाद में सैंपलों की जांच के लिए उन्हें अलग-अलग लैब में भेजा गया था। इनमें से अब 110 सैंपलों की लैब रिपोर्ट आ चुकी है।
सोनीपत जिले में रबी सीजन के दौरान करीब 69 हजार यूरिया की डिमांड रहती है। इसमें से अब तक जिले में करीब 55 हजार एमटी यूरिया पहुंच चुका है। सप्ताह भर के अंदर सोनीपत जिले में करीब 1500 एमटी यूरिया खाद का रैक पहुंच चुका है।
खाद के लिए पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य
वहीं दूसरी तरफ रबी सीजन में कृषि विभाग द्वारा खाद वितरण प्रणाली को भी मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल से जोड़ दिया गया है। जिसके बाद अब खाद खरीदने से पहले पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करना अनिवार्य है। अब तक सोनीपत जिले में 1 लाख 60 हजार हजार एकड़ भूमि से अधिक का किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों का पंजीकरण जरूर करवाएं ताकि खाद खरीदने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
कोट...
खाद, बीज, दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की तरफ से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खाद के दो सैंपल फेल पाए गए हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत

