जुन्हैडा गांव में फायरिंग के 2 और आरोपी काबू
अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गांव जुन्हेड़ा में जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तिगांव में मनीष निवासी जुन्हैडा ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उसका भाई श्रीकांत तीन साल पहले गौरव निवासी गांव अटाली के जिम में जाते थे। उस समय प्रदीप नाम के लडके का झगडा गौरव से हो गया था। जिसके बाद प्रदीप उनका दोस्त बन गया। 3 अगस्त को शिकायतकर्ता का जन्मदिन था और वह अपने भाई श्रीकांत, दोस्त प्रदीप व अन्य साथियों के साथ अटाली गांव के एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी वहां पर अटाली गांव के कुछ लडक़े आ गये और 3 वर्ष पूर्व गौरव के साथ में झगड़े के मामले में गाली गलौच कर प्रदीप के साथ झगडा करने लगेए जो शिकायतकर्ता अपने साथियों सहित वहां से निकल कर अपने गांव चले गए। कुछ समय बाद गौरव का उसके पास फोन आया और धमकी देने लगा। फिर गौरव अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता के गांव जुन्हैडा में आया और उन पर फायरिंग कर दी। जिस पर थाना तिगांव में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने रिहान निवासी छांयसा फरीदाबाद व अजहरुद्दीन निवासी सेक्टर 62 बल्लभगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।