बुजुर्ग को झांसा देकर खाते से निकाले दो लाख
सेक्टर-15 क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को झांसे में लेकर साइबर ठग ने उनके खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सेक्टर-15 निवासी भीम ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक युवक ने...
Advertisement
सेक्टर-15 क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को झांसे में लेकर साइबर ठग ने उनके खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सेक्टर-15 निवासी भीम ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की थी। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी का अधिकारी बताया और कहा कि उनकी पेंशन के वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट का सत्यापन किया जाना है। पीडि़त का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उनसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर व ओटीपी आदि की जानकारी ले ली। ओटीपी बताने के बाद कुछ ही मिनटों में उनके खाते से पांच ट्रांजेक्शन में दो लाख रुपये निकल गये। तब उन्हें ठगी का पता लगा।
Advertisement
Advertisement
