नारनौल में सौ साल पुरानी दो हवेलियां गिरी, रास्ता बंद
गांधी बाजार में सोमवार रात करीब एक बजे दो पुरानी हवेलियों की ऊपर की 2 मंजिलें अचानक भरभराकर गिर गईं। नीचे बनी तीन दुकानें सुरक्षित रहीं, लेकिन मलबा बाजार में बिखर गया है और बाजार के रास्ते को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि गांधी बाजार में 100 वर्ष पुरानी कई हवेलियां हैं, जो बारिश के मौसम में पहले भी टूट-फूट का शिकार हो चुकी हैं। गिरने वाली हवेलियों में प्रह्लाद राय घी वाला और मुकेश संघी की हवेलियां हैं। दोनों हवेलियों के नीचे तीन दुकानें हैं, जिनमें से एक देसी घी की दुकान पिछले दस वर्षों से बंद है, जबकि अन्य दो दुकानें रेडिमेड और पूजा सामग्री की हैं। शहर में 500 से अधिक पुरानी हवेलियां हैं, जिनमें से करीब 300 में लोग निवास करते हैं। ये सभी हवेलियां गिरने के कगार पर हैं, फिर भी यहां रहने वाले लोग जोखिम लेकर रह रहे हैं। पहले भी मोहल्ला मिश्रवाड़ा और चांदुवाड़ा में ऐसी कई हवेलियां गिर चुकी हैं। कई को प्रशासन द्वारा नोटिस देकर गिराया भी जा चुका है, लेकिन नगर परिषद की सक्रियता न होने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है। इस घटना के कारण शहर के मानक चौक से गांधी बाजार की पुरानी सब्जी मंडी और आजाद चौक तक जाने वाला प्रमुख रास्ता बंद हो गया है। बाजार के मलबे को सुबह तक नहीं हटाया गया, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, हवेली के गिरने से आसपास के कई बिजली के खंभे भी टूट गए, जिनमें से एक खंभा दुकानदार दिनेश कुमार की दुकान पर गिरकर शटर को नुकसान पहुंचा चुका है। मुकेश वालिया जो इस क्षेत्र के दुकानदार हैं ने बताया कि यदि यह हादसा दिन में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। चौकीदार द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी इसी बात को दोहराते हैं।