नीमका जेल में भिड़े 2 गुट, दो कैदी पहुंचे अस्पताल
बल्लभगढ़, 29 मई (निस)
थाना सदर बल्लभगढ़ के अंतर्गत आने वाली नीमका जिला जेल में आज सुबह करीब सुबह दो गुटों के कैदियों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। यह घटना आईएमटी चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने वारदात में घायल दो कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बैरक नंबर 8/3 में बंद गौरव पुत्र भगत सिंह, गौरव पुत्र शिव सिंह दोनों गांव छपरौला पलवल और गौतम पुत्र महिपाल सिंह फरीदपुर फरीदाबाद का झगड़ा बैरक नंबर 6/5 में बंद आबिद पुत्र दिलशाद धौज, बैरक नंबर 8/4 में बंद हर्ष पुत्र हरीश बसेलवा और हिमांशु पुत्र डालचंद से हो गया। किसी बात पर कहासुनी से हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
जेल प्रशासन ने स्थिति पर पाया काबू
घटना में सभी कैदियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। दो कैदियों को प्राथमिक उपचार के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। गौरव को भी चोट लगी है और उसका इलाज जेल के भीतर किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्षों को अलग कर दिया गया।