ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रंजिश में भिड़े दो गुट, 8 पर केस दर्ज

सफीदों, 27 मई (निस)सफीदों उपमंडल के गांव कालवा के हाल में पिल्लूखेड़ा मंडी में रह रहे जगबीर की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने आठ युवकों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। जगबीर का कहना है कि देर रात वह उसकी...
Advertisement
सफीदों, 27 मई (निस)सफीदों उपमंडल के गांव कालवा के हाल में पिल्लूखेड़ा मंडी में रह रहे जगबीर की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने आठ युवकों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। जगबीर का कहना है कि देर रात वह उसकी पत्नी व बेटे के साथ अपने घर में था। मकान के गेट से आवाज सुनाई दी। उसने गेट खोला तो आठ युवक उसके मकान के आगे अपने मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे व सभी अपने अपने हाथों में डंडे व बर्फ तोड़ने वाले सूए लिए हुए थे। वे जबरदस्ती उसके मकान में घुस गए। उन्होंने सुमित के बारे में पूछा और कहा कि उससे 5 हजार रुपये लेने हैं। तभी वहां सुमित आ गया। उन्होंने सुमित को गालियां दीं और हाथापाई करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने शिकायतकर्ता व सुमीत को हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मंगल, अरमान, अंकुश, नितिन, मनीष, प्रिंस, विशाल व सोमपाल वासियान कालवा को नामजद किया है। आरोप है कि आरोपी शिकायतकर्ता के जेब से 3200 रुपये भी ले गए।

 

Advertisement

Advertisement