गांव चिटाना के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर धान के खेत में पलट गया, जिससे दो किसानों की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक श्रमिक भी घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। गांव चिटाना निवासी मनोज (32 ) और उनका पड़ोसी योगेश (25) खेतीबाड़ी करते थे। बुधवार देर रात योगेश सोनीपत से गांव में पहुंचा। रास्ते में ही उसका साथी मनोज मिल गया। वह मनोज के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत की तरफ चल दिया। उनके साथ बिहार निवासी कृषि श्रमिक विकास और मनीष भी थे। मनीष ने पुलिस को बताया है कि देर रात अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अंधेरे में मनोज ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सके और वह धान के खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मनोज व योगेश की मौत हो गई और विकास घायल हो गए। मनीष ने बताया कि वह ट्रैक्टर पलटने से पहले कूद गया जिससे उन्हें हल्की चोट लगी। मामले का पता लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल लेकर आए। जहां मनोज व योगेश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मनीष के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
भैयादूज पर्व पर गांव में पसरा मातम
गांव चिटाना के दो युवकों की मौत की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया। दो जवान मौत होने से गांव में भैया दूज का पर्व नहीं मनाया गया। मनोज व योगेश आपस में पड़ोसी थे। ग्रामीण दोनों के परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। परिजनों का रोकर बुरा हाल था।

