गुरुग्राम में दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार
पुलिस ने आज विजिलेंस अधिकारी बनकर पुलिस कर्मियों को ठगने की कोशिश करते हुए दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि महफिल गार्डन रेड लाइट पर बतौर जोनल अधिकारी तैनात पुलिस कर्मी ने पुलिस थाना सेक्टर-50 की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत में बताया कि गत शाम वह ड्यूटी पर तैनात रहकर चालान करने में व्यस्त था। इसी दौरान ग्रे रंग की एक बलेनो कार इसके पास आकर रुकी, कार में 2 व्यक्ति सवार थे। उन्होंने अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराया और इसको पुलिस बूथ में चलने के लिए कहा तो वह उनके साथ बूथ के अंदर आ गया। बूथ में आकर उन व्यक्तियों ने इससे कहा कि आपके खिलाफ हमारे पास शिकायतें है। इसने जब उनसे पूछा क्या शिकायतें है तो उन्होने कहा कि 7.30 बजे व्हाट्सएप कॉल करना और 50 हजार रुपये भेज देना व अभी पार्टी के लिए 5 हजार रुपए देने के लिए कहा। उन्हें रुपए नही देने पर उन्होंने रात को उसके पास धमकी भरा वीडियो भेजा।
शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-50, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस टीम ने फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को नजदीक हुड्डा मार्केट सेक्टर-40 से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान दीपक (45) निवासी गांव रानीला, जिला चरखी-दादरी, वर्तमान किराएदार सेक्टर-10, गुरुग्राम तथा नितिन कुमार (50) निवासी एक्सटेंशन-II नांगलोई, दिल्ली, वर्तमान निवासी काठमांडू (नेपाल) के रूप में हुई।
एनसीआर में कर चुके वारदातें
आरोपियों ने एनसीआर में करीब 6-7 वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। ▪️आरोपी दीपक के खिलाफ 2 मामले चैक-बाउंस के तहत पहले भी अंकित है तथा आरोपी नितिन के खिलाफ उपरोक्त अभियोग सहित 5 अभियोग अंकित है।
