200 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर दो धड़े आमने-सामने
भगवानुपर में ही सरकारी अस्पताल बनाने पर अड़ी समिति
उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि ऐसी मांग करने वालों में नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूनम यादव ने आंदोलन शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन क्यों नहीं सौंपा। जब उनका आंदोलन चरम पर पहुंच गया है और लोगों का समर्थन मिल रहा है तो ऐसे समय में शहर की संस्थाओं व संगठनों द्वारा आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये लोग शहर व देहात को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ भगवानुपर गांव ने 200 बेड के अस्पताल के लिए पहले ही सरकार को जमीन दी हुई है। 11 नवम्बर को संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात भी होनी है।
इसी मुलाकात में रोड़े अटकाने के लिए चेयरपर्सन पूनम यादव अन्य लोगों ने उक्त मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन अब और तेज किया जाएगा।
