Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

200 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर दो धड़े आमने-सामने

आंदोलन कर रही संघर्ष समिति रामगढ़-भगवानुपर में ही अस्पताल बनाने पर अड़ी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में पत्रकारों को संबोधित करते अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी के सरकारी नागरिक अस्पताल को 200 बेड का अस्पताल बनाने के लिए शहर की संस्थाओं व संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि यह नया अस्पताल कहीं ओर नहीं, बल्कि वर्तमान अस्पताल परिसर में ही बनाया जाए। इस मांग का विरोध करने के लिए रामगढ़ भगवानपुर के लोगों द्वारा गठित अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति खुलकर सामने आ गई है।रविवार को शहर के मॉडल टाउन स्थित एक रेस्त्रां में आयोजित पत्रकारवार्ता में संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल यादव, कामरेड राजेन्द्र सिंह, नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने कहा कि 200 बेड का अस्पताल बनाने के लिए गांव रामगढ़ भगवानपुर के लोग पिछले 146 दिनों से गांव में अनिश्चिकालीन धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके आंदोलन को समर्थन देने की बजाए कुछ लोग मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पुराने अस्पताल परिसर में ही नया अस्पताल बनाये जाने की मांग उठा रहे हैं।

भगवानुपर में ही सरकारी अस्पताल बनाने पर अड़ी समिति

उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि ऐसी मांग करने वालों में नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूनम यादव ने आंदोलन शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन क्यों नहीं सौंपा। जब उनका आंदोलन चरम पर पहुंच गया है और लोगों का समर्थन मिल रहा है तो ऐसे समय में शहर की संस्थाओं व संगठनों द्वारा आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

ये लोग शहर व देहात को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ भगवानुपर गांव ने 200 बेड के अस्पताल के लिए पहले ही सरकार को जमीन दी हुई है। 11 नवम्बर को संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात भी होनी है।

Advertisement

इसी मुलाकात में रोड़े अटकाने के लिए चेयरपर्सन पूनम यादव अन्य लोगों ने उक्त मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन अब और तेज किया जाएगा।

Advertisement
×