मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचएसईबी वर्कर यूनियन का दो दिवसीय सम्मेलन बहादुरगढ़ में

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, एचएसईबी वर्कर यूनियन का 26वां दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 25-26 अक्तूबर को बहादुरगढ़ में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय परिषद की त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। बिजली निगम कार्यालय में कार्यरत...
Advertisement

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, एचएसईबी वर्कर यूनियन का 26वां दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 25-26 अक्तूबर को बहादुरगढ़ में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय परिषद की त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। बिजली निगम कार्यालय में कार्यरत जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि यूनियन के पूर्व प्रेस सचिव डीएस भारद्वाज व महासचिव सुंदर सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता पूर्व महासचिव ईश्वर सिंह की रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को सुबह साढ़े 11 बजे सम्मेलन का विधिवत‍् रूप से उद्घाटन होने के बाद मुख्य वक्ता का संबोधन होगा। उसके बाद यूनियन की प्रगति रखी जाएगी। सायं 5 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 26 अक्तूबर को नव चयनित कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के बाद समापन किया जायगा।

सम्मेलन में यूनियन के संयोजक फूल कुमार कुंडू, सचिव अनिल कौशिक आदि उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments