मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन शुरू

पहले दिन 35 जोड़ों ने विवाह के लिए जताई सहमति
फरीदाबाद में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के सम्मेलन के पहले दिन युवक-युवतियों का परिचय करवाते सदस्य। साथ है प्रधान डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल और डाॅ. कौशल बाठला व अन्य। -हप्र
Advertisement

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 25वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन शनिवार को शुरू हो गया।  प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से 1500 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन लगभग 35 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं इस सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े.लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने सभी अतिथियों परम डॉ. कौशल बाटला (राजनैतिक सचिव केन्द्रीय राज्यमंत्री), उद्योगपति राजीव गोयल, विकास बंसल, अनिल गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष युगल मित्तल, अशोक शर्मा, विशिष्ठ अतिथि मुकेश गर्ग, महेश चन्द मित्तल, वेद प्रकाश बंसल, जेपी अग्रवाल, आर के गोयल, बिट्टू कंसल, अनिल सिंघल, महेश चन्द मित्तल, राजपाल गर्ग, पंकज सिंगला, विष्णु गोयल, डीके बंसल का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रुकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments