हिसार में ज्वेलर्स से मांगी दो करोड़ रुपये की फिरौती
हिसार, 20 जून (हप्र)
खजांची बाजार स्थित राघव ज्वेलर्स में अज्ञात व्यक्तियों ने पर्ची फैंक कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पुलिस तैनात करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी से मुलाकात करने के बाद कहा कि पुलिस प्रशासन को फिरौती मांगने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। फिरौती मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल है। हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा फिरौती, लूटपाट, हत्या, मंथली व चोरियों की वारदातें की जा रही है। हरियाणा में खुलेआम अपराधी जेलों में बैठकर फिरौती व मंथली मांग रहे है। सरकार को अपराधियों का पक्का ईलाज करने की जरूरत है। अपराधी अपराधी होता है, अपराधी किसी का रिश्तेदार नहीं होता है, उसका तो अपराध करने से पहले ईलाज करने की जरूरत है ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। जेल में कोई भी अपराधी फोन करके फिरौती मांगने या गैंग चलाएं उसके लिए सरकार को जेल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।