मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुठभेड़ के बाद हत्या मामलों में वांछित 2 बदमाश काबू

अस्पताल में भर्ती, डिस्चार्ज होने पर होगी गिरफ्तारी व पूछताछ
गुरुग्राम में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में उपचाराधीन आरोपी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम में पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को धर दबोचा। एनकाउंटर गांव रामगढ़ के पास तड़के उस समय हुआ जब गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 और सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि दो शार्प शूटर घूम रहे हैं। पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार सुबह तड़के बजे गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सेक्टर 63 के पास मैदावास गांव के इलाके में दो शार्प शूटर घूम रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया।

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस की टीम ने भी अपने बचाव में फायर किया तो दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश अमृतसर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस की टीम पर 7 राउंड फायरिंग की जबकि पुलिस की तरफ से अपने बचाव में चार राउंड फायरिंग की गई ।

दोनों बदमाशों की पहचान सुखनजीत उर्फ गंजा और सुमित शर्मा के रूप में हुई है, दोनों की उम्र लगभग 25 साल है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को एक-एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी आरिपियों का इलाज कराया जा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इनको गिरफ्तार किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी जिला गुरुग्राम में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। आरोपी सुमित अगस्त, 2025 में अमृतसर में हत्या के अभियोग में वांछित है व आरोपी सुखमनजीत 2022 में गांव महतो, जिला अमृतसर में हत्या करने के अभियोग में उद्घोषित-भगौड़ा अपराधी है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुमित पर हत्या करने, हत्या का प्रयास करने जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 अभियोग व आरोपी सुखमनजीत पर हत्या करने का एक अभियोग पंजाब में पहले भी अंकित है।

Advertisement
Show comments