Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश काफी समय से फरार चल रहे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे। उनके पास से दो पिस्तौल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए। सहायक पुलिस आयुक्त वरूण दहिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 4 बजे टीम ने पाली सूरजकुंड रोड पर बाइक सवारों को पकडने की कोशिश की, आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शशिकांत निवासी गांव कोयलक जिला वाराणसी उप्र हाल सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर पल्ला के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने शशिकांत व दूसरे आरोपी रोहित निवासी ऊंचा गांव जिला बुलंदशहर उप्र हाल डबुआ कॉलोनी को काबू किया। शशिकांत को अस्पताल दाखिल करवाया गया। आरोपियों द्वारा करीब 10-12 रोंद फायर किये गये। मौके से दो पिस्टल व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई। रोहित ने बताया कि उनके अन्य साथी कमल भडाना व गोलू एक अन्य वारदात करने के लिए उनका इंतजार कर रहे है। अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी अपनी टीम व आरोपी को साथ लेकर बड़खल-पाली रोड नजदीक सैनिक कॉलोनी पहुंचे। वहां पर दो व्यक्ति बाइक पर दिखाई दिये जो पुलिस को देख कर भागने लगे, जिनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में कमल भडाना निवासी गांव मोहम्ताबाद हाल गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी को पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने कमल भडाना व मनीष निवासी गांव मठीया जिला मोतीहारी, बिहार हाल डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को काबू किया और कमल भडाना को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर एक मोटरसाईकिलए, तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टे, एक मैगजीन व चार रोंद बरामद हुए। उन्होंने बताया कि अप्रैल में आरोपियों ने न्यू जनता कॉलोनी के एक कपड़ा कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अपनी दहशत फैलाने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे आज भी बडी वारदात को अंजाम को देना था।

Advertisement
Advertisement
×