Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकांउटर के बाद दो बदमाश काबू

कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर में पुलिस ने 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश समेत दो बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों ने करनाल में फिरौती के लिए फायरिंग की थी। शुक्रवार सुबह बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दो...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर में पुलिस ने 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश समेत दो बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों ने करनाल में फिरौती के लिए फायरिंग की थी। शुक्रवार सुबह बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश विदेश से गैंग चला रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ के गुर्गे हैं।

आरोपियों की पहचान आकाश राजपूूत निवासी गंगानगर राजस्थान व महिपाल निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। आकाश जुलाई 2022 में करनाल के असंध के एक अस्पताल के बाहर हुई फिरौती के मामले में गोलीबारी में शामिल था। इस घटना को विदेश में बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलाया था।

Advertisement

उन्होंने जुलाई 2025 में गुजरात के एक बिजनेसमैन का अपहरण करके 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। राजस्थान पुलिस ने आकाश राजपूत पर 20 हहजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि वह रोहित गोदार, गोल्डी बराड़ व वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़ा हुआ है। वह विदेश भागने की तैयारी में था।

Advertisement

महिपाल भी करनाल गोलीबारी केस में जमानतत पर बाहर था और इस गैंग से जुड़ गया था। पुलिस के अनुसार लॉरेंस से अलग होने के बाद रोहित गोदारा ने जगदीश जांगड़ा व अक्षय के नाम के गैंग के साथ गठजोड़ किया।

Advertisement
×