सीआरपीएफ जवान के हत्यारोपी 2 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
सीआरपीएफ जवान की हत्या के दो आरोपियों को शुक्रवार देर शाम पुलिस ने खरखौदा-रोहतक मार्ग पर स्थित छिनौली मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पैरों में गोली लगी है ,जिससे वे घायल हो गये।
इससे पहले पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। घायल आरोपी गांव खेड़ी दमकन निवासी अजय और निशांत पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। क्राइम यूनिट गोहाना की टीम को सूचना मिली थी कि दो हथियारबंद युवक खरखौदा-रोहतक मार्ग पर खड़े हैं। पुलिस टीम वहां पहुंची तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके पास से दो पिस्तौल व दो खोल मिले हैं। घायलों को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मुठभेड़ की सूचना के बाद डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बाक्स
दोनों पर 25 जुलाई को खेड़ी दमकन निवासी कृष्ण की हत्या का आरोप है। कृष्ण सीआरपीएफ में तैनात थे और हरिद्वार से कांवड़ लाकर लौटे थे। उसी दौरान गांव के ही अजय और निशांत के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में देर रात करीब एक बजे कृष्ण की हत्या कर दी थी। वह घटना से पहले अपनी पत्नी और नवजात बेटे से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिलकर लौटे थे। उसके बाद टहलने निकले तो उन पर अजय और निशांत ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थीं। सिर और सीने में गोली लगने से कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई थी।