तेज रफ्तार वाहन की टक्कर, दो बच्चों की मौत, केस दर्ज
हथीन उपमंडल के गांव मीठाका के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव खिल्लूका निवासी 13 वर्षीय अनस और 12 वर्षीय माविया के रूप में हुई है। दोनों...
Advertisement
हथीन उपमंडल के गांव मीठाका के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव खिल्लूका निवासी 13 वर्षीय अनस और 12 वर्षीय माविया के रूप में हुई है। दोनों बच्चे गांव कोट से अपने घर लौट रहे थे, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया, जबकि उपचार के दौरान माविया की भी मौत हो गई। बहीन थाना पुलिस ने बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
Advertisement
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Advertisement
