Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्पा की आड़ में देह व्यापार कराने वाले दो सेंटराें का भंडाफोड़, 3 काबू

स्पा की आड़ में देह व्यापार कराने वाले दो स्पा सेंटर पर छापेमारी करके पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

स्पा की आड़ में देह व्यापार कराने वाले दो स्पा सेंटर पर छापेमारी करके पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को काबू किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मानेसर प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जाता है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचना दी।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक कुमार की देखरेख में तथा निरीक्षक सतेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करके पुलिस टीम द्वारा अपने बोगस, फर्जी ग्राहक बनाकर आम्रपाली बिल्डिंग में बने ऑस्कर स्पा सेंटर व गोल्डन ग्रेविटी स्पा सेंटर में भेजे। दोनों स्पा सेंटर मेंं पुलिस द्वारा भेजे गए बोगस ग्राहकों ने संचालकों से रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की। रेट तय होने के बाद संचालकों की ओर से रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई।

इसी दौरान बोगस ग्राहकों द्वारा हिदायत अनुसार पुलिस टीम को सूचित किया गया। तुरंत टीम ने छापेमारी की और स्पा सेंटरों से तीन लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की।

आरोपियों की पहचान ऑस्कर स्पा सेंटर के मैनेजर महेंद्र कुमार निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) व गोल्डन ग्रेसिटी स्पा सेंटर की संचालक आशिया खातून निवासी चकरपुर गुरुग्राम तथा इसी सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले सुरजीत निवासी यूपी के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकारी है। इस पर थाना मानेसर में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement
×