अमेजन के सामान चोरी के दो मामलों का खुलासा, आरोपी काबू
जिले की पुलिस ने अमेज़ॉन कंपनी के माल चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया है। इन दोनों मामलों में चोरी गए माल की कुल कीमत करीब एक करोड़ सात लाख रुपये बताई जा रही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पहला मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के पारशिवनी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 88 लाख 79 हजार रुपये के अमेज़ॉन कंपनी के माल से भरे कंटेनर की चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, यह कंटेनर 26 अगस्त को बेंगलुरु से गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ था। जांच की गई तो गाड़ी खाली हालत में मिली, जबकि ड्राइवर सलमान मजीद और क्लीनर मुस्तफा अब्दुल्ला फरार थे। वहीं दूसरा मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर ग्रामीण थाना क्षेत्र से संबंधित है, जिसमें 18 लाख 67 हजार रुपये मूल्य का अमेज़ॉन माल चोरी किया गया था। मामले में तावड़ू सीआईए ने आरोपियों सलमान, शाहरुख, शोकीन तीनों निवासी मामोला, पलवल और तैय्यब निवासी सबरस, नूंह को गिरफ्तार कर लिया।