Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाईवे पर टकराईं दो कारें, 3 दोस्तों की मौत, पांच की हालत गंभीर

टक्कर के बाद अर्टिगा पलटी, एमजी हेक्टर में आग लगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के जेसीबी चौक पर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हेक्टर कार। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 7 जून (हप्र)दिल्ली-मथुरा-आगरा हाईवे पर जेसीबी कट के पास शनिवार तड़के कई दो कारों की भीषण टक्कर में में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आसपास पूरी तरह से अफरातफरी मच गई।

अर्टिगा में सवार मरने वाले तीनों युवक पलवल निवासी थे। वहीं, हेक्टर कार में सवार एक युवक और दो महिलाएं फरीदाबाद के सेक्टर-16 की रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। अर्टिगा कार सवार भूपेंद्र की शिकायत पर हेक्टर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

होडल के बंचारी गांव का मनीष, भंगुरी गांव दीपांशु और कृष्णा कॉलोनी का त्रिवेंद्र, नरहावली निवासी भूपेंद्र और बैठन गांव का सतपाल जेसीबी में अप्रेंटिस कर रहे थे। भूपेंद्र चारों को अपनी कार में बैठाकर लाता और ले जाता था। पांचों ने शुक्रवार रात को कोकिला वन जाने की योजना बनाई थी। शनिवार रात को दो बजे ड्यूटी खत्म करके कोकिलावन के लिए निकले थे।

भूपेंद्र की अर्टिगा कार को सतपाल चला रहा था। कंपनी से निकलने के बाद जब जेसीबी कट से गाड़ी पलवल की तरफ जाने के लिए मुड़ी तो सामने से तेज रफ्तार हेक्टर गाड़ी ने अर्टिगा के पिछले हिस्से में टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि अर्टिगा 5 बार पलटी खाते हुए दूसरी तरफ जाकर गिर गई।

हादसे में मौके पर ही मनीष, दीपांशु और त्रिवेंद्र ने दम तोड़ दिया। भूपेंद्र और सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की वजह से हेक्टर गाड़ी के बोनट में आ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया। गाड़ी में सवार साहिल और उनकी बहन अंशिका, सौम्या को गंभीर हालत में गाड़ी से निकाला गया।

फरीदाबाद में सेक्टर-58 थाना के प्रभारी विनोद के कहा कि रात को हादसे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा कि 2 गाडिय़ां आपस में टकराई हुई थी। अर्टिगा में पांच और हेक्टर में तीन लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का लग रहा है। क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को थाने में रखवा दिया गया है।

मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इसमें गलती किस गाड़ी के ड्राइवर की है। मौके पर पहुंची सेक्टर-58 थाना पुलिस ने कागजों से मोबाइल नंबर खोजबीन करके मृतकों के परिजन को सूचना दी। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेक्टर गाड़ी चला रहे साहिल और उनकी दोनों बहनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अर्टिगा गाड़ी बैठे भूपेंद्र और सतपाल की हालत स्थिर है। साहिल अपनी बहनों के साथ सीकरी में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था।

Advertisement
×