मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केजीपी पर दो कैंटर भिड़े, एक व्यक्ति की मौत

बल्लभगढ़ (निस) केजीपी पर दो कैंटर की टक्कर में एक कंडक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। राजस्थान के...

बल्लभगढ़ (निस)

केजीपी पर दो कैंटर की टक्कर में एक कंडक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। राजस्थान के जिला अलवर के लखनौर गांव के रहने वाले तौफिक ने बताया कि वह गाजियाबाद से अपने कैंटर को लेकर गांव लखनौर जा रहे थे। उसके साथ गांव का रहने वाला कंडक्टर शौकीन भी था। रात के 11 बजे केजीपी पर फज्जुपुर खादर गांव के पास अचानक कैंटर में आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर कैंटर को साइड में खड़ा कर दिया। एक साइड से तौफिक खुद और दूसरी तरफ कंडक्टर शौकीन आवाज आने का कारण देख रहे थे। शौकीन अपने कैंटर के आगे खड़ा होकर देख रहा था। तभी एक कैंटर ने पीछे से आकर उनके आगे खड़े कैंटर को टक्कर मार दी। पीछे से टक्कर लगने के बाद उनके कैंटर ने कंडक्टर शौकीन को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई। तौफिक ने इस घटना के बारे में थाना छांयसा पुलिस को सूचना दे दी।