ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकृवि के बेसिक साइंस कॉलेज में बीएससी के दो कोर्स शुरू

हिसार, 24 मई (हप्र)चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से दो नए कोर्सिज शुरू किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तहत शुरू किए...
Advertisement
हिसार, 24 मई (हप्र)चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से दो नए कोर्सिज शुरू किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तहत शुरू किए गए बीएससी (ऑनर्स) फिजिकल साइंसिज व बीएससी (ऑनर्स) लाइफ साइंसिज कोर्स में विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रवेश ले सकेंगे। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) फिजिकल साइंसिज में उन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित के साथ उत्तीर्ण की है।

इसी प्रकार बीएससी (ऑनर्स) लाइफ साइंसिज कोर्स में उन विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान विषयों के साथ पास की है। उपरोक्त दोनों कोर्सेज की अवधि चार वर्ष होगी। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि उपरोक्त दोनों विषयों के लिए महाविद्यालय में 25-25 सीटें निर्धारित की गई हैं। उपरोक्त कोर्सिज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 31 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

 

Advertisement