ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौकरी का झांसा देकर दो भाइयों से लाखों की ठगी

रोहतक, 8 जून (निस) भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन के पद पर दो भाइयों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कलानौर निवासी अजय ने बताया कि गांव...
Advertisement

रोहतक, 8 जून (निस)

भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन के पद पर दो भाइयों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कलानौर निवासी अजय ने बताया कि गांव के ही नरेश उर्फ टोनी ने उसे बताया कि उसकी अच्छी जान पहचान है और वह डाक विभाग में पोस्टमैन के पद उसे व उसके भाई राहुल को नौकरी लगवा देगा, जिसके एवज में 8 लाख 50 हजार रुपये लगेगे। अजय ने आरोपी युवक को पैसे दे दिए, जिसके बाद नरेश ने दोनो भाइयों को जाइनिंग लेटर दे दिया। जब दोनो भाई नौकरी ज्वाइन करने के लिए गए तो उन्हें पता चला कि जॉइनिंग लेंटर फर्जी है। अजय ने बताया कि जब वे नरेश से अपने रुपये वापस मांग रहे है तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने अजय की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement