अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी स्टेडियम के पास हथियारबंद बदमाशों ने कैफे में घुसकर कैफे संचालक व उसके छोटे भाई पर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों घायल भाइयों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। घायलों ने एक महिला सब इंस्पेक्टर के बेटे व उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, कैफे संचालक प्रतीक मलिक ने बताया कि उसका छोटा भाई नमन मॉडल टाऊन स्थित एक एकेडमी में कोचिंग लेता है और वहीं पर महिला सब इंस्पेक्टर का बेटा संकेत भी पढ़ता है। नमन व संकेत के बीच कोचिंग सेंटर पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और संकेत ने नमन के साथ मारपीट भी की। नमन सीधा कैफे पर पहुंचा और सारी घटना के बारे में अवगत कराया। थोड़ी देर बाद ही संकेत अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर कैफे पहुंचा और प्रतीक व नमन पर हथियारों से हमला कर दिया। उनके हाथ में पिस्तौल भी थे। दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर हमलावर भाग गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी संकेत की मां पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और उसकी शह पर ही हमला किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×