मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेलर मशीन से टकराकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत

बुडाना रोड पर मंगलवार देर शाम लोहान भट्ठे के पास बाइक और पराली के बंडल तैयार करने वाली बेलर मशीन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव...
Advertisement

बुडाना रोड पर मंगलवार देर शाम लोहान भट्ठे के पास बाइक और पराली के बंडल तैयार करने वाली बेलर मशीन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बेलर मशीन बुडाना से नारनौंद की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से गांव बुडाना निवासी 29 वर्षीय सोमबीर और उसका साथी सोहन मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। सोहन पेंट करता था और शाम के समय काम से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे लोहान भट्ठे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बेलर मशीन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सोमबीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोहन की हालत नाजुक होने पर उसे हिसार रेफर किया गया है। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मृतक सोहन शादीशुदा था जबकि सोमबीर खेती-बाड़ी का काम करता था।

Advertisement
Advertisement
Show comments