ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वाहनों में सामान लादकर फरार होने की फिराक में दो बंग्लादेशियों को पकड़ा

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र) रेवाड़ी के गांव जाडरा के एक ईंट-भट्ठे पर पहचान छिपाकर मजदूरी कर रहे दो बंग्लादेशियों को खुफिया विभाग ने उस समय धर दबोच जब वे वाहनों में सामान लादकर फरार होने की फिराक में थे। पकड़े...
रेवाड़ी के जाडऱा गांव स्थित ईंट-भट्ठे से बरामद सामान। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)

रेवाड़ी के गांव जाडरा के एक ईंट-भट्ठे पर पहचान छिपाकर मजदूरी कर रहे दो बंग्लादेशियों को खुफिया विभाग ने उस समय धर दबोच जब वे वाहनों में सामान लादकर फरार होने की फिराक में थे। पकड़े गए बंग्लादेशियों ने अपने परिवार के 25 सदस्यों को एक दिन पहले ही रवाना कर दिया था। पकड़े गए बंग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद मुस्तफा व शिवेन बर्मन के रूप में हुई है। इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement

केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो व गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि गांव जाडरा में पहचान छिपाकर रह रहे बंग्लादेशी भागने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपना सामान दो वाहनों में लाद लिया था, लेकिन इससे पहले कि वे फरार होते, खुफिया विभाग की टीमों ने उन्हें धर दबोचा। बता दें कि रेवाड़ी के ईंट-भट्ठों पर सैकड़ों की संख्या में बंग्लादेशी मजदूरी कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में इन ईंट भट्ठों से 28 बंग्लादेशी पकड़े गए थे, अभी भी बहुत से बंग्लादेशी यहां छिपे हुए हैं।

Advertisement