3 लाख की अफीम सहित दो गिरफ्तार
धारूहेड़ा व कोसली सीआईए टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक किलोग्राम 332 ग्राम अफ़ीम के साथ चरखी दादरी के गांव उमरवास निवासी विनोद कुमार, मध्य-प्रदेश के नीमच के गांव जसवंतपुरा निवासी नेमीचन्द को गिरफ्तार किया है। अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। जांचकर्ता एसआई कृष्ण कुमार ने बताया की मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार, नेमी चंद अफीम बेचने का काम करते हैं। वे अभी सनसिटी रेवाड़ी दिल्ली रेलवे लाइन के पास किसी के इन्तजार के लिए खड़े हुए है। सूचना मिलते ही सीआईए धारूहेड़ा व सीआईए कोसली टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बताए हुए स्थान पर पहुंच कर उक्त आरोपियों को काबू किया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार नोडल अधिकारी श्री नीरज गर्ग डीईटीसी की निगरानी में आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ। अफीम का वजन एक किलोग्राम 332 ग्राम निकला बरामद अफीम की कीमत बाजार में 3.50 लाख रूपये से अधिक है।