मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद में शराब ठेकेदार की हत्या में दो गिरफ्तार

जींद, 12 जुलाई (हप्र) खरकरामजी गांव में 20 जून को शराब ठेकेदार बिंद्र की हत्या के दो इनामी आरोपियों जतिन उर्फ डेविड और रोहित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुलदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि...
Advertisement

जींद, 12 जुलाई (हप्र)

खरकरामजी गांव में 20 जून को शराब ठेकेदार बिंद्र की हत्या के दो इनामी आरोपियों जतिन उर्फ डेविड और रोहित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुलदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार विरेंद्र उर्फ बिंद्र की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सिलसिले में 4 जुलाई को कमल उर्फ कमली वासी गांव सहानपुर, 5 जुलाई को आरोपी सोनू वासी खरकरामजी, 9 जुलाई को अजय वासी जुलाना और तकदीर वासी बूढ़ाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया था। हत्या की इस वारदात में फरार चल रहे तीन मुख्य आरोपी रामपाल उर्फ बाबा निवासी गांव मालवी, जतिन उर्फ डेविड निवासी गांव रामराय व रोहित उर्फ राणा निवासी पटियाला चौक जींद की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस ने दो इनामी आरोपियों जतिन उर्फ डेविड निवासी गांव रामराय और रोहित राणा निवासी पटियाला चौक जींद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों इनामी को अदालत में पेश 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement