टैक्सी चालक से कार व नकदी लूटने के मामले में दो गिरफ्तार
गत 14 जनवरी की रात को दिल्ली से कार बुकिंग करके धारूहेड़ा में लूटने के मामले में थाना धारूहेड़ा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के गांव पालम नजदीक गोल चक्कर खारा कुंआ निवासी रवि पासवान उर्फ सन्टु व शिवम के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला बदायूं के गांव भैहटाजबी निवासी श्रीदेव ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह फिलहाल नोएड़ा में रहता है और इससे पहले वह अपनी ससुराल करावल नगर नोर्थ वेस्ट दिल्ली में रहता था। वह टैक्सी चलाने का काम करता है। 14 जनवरी की रात को दिल्ली पालम फलाई ओवर से 5 नामपता नामालूम लडक़े उसकी कार धारुहेडा के लिए किराये पर करके लाए थे। उसने रास्ते मे गुडग़ांव टोल के पास सीएनजी डलवाई थी और धारुहेडा पहुंचने पर उन युवकों ने जयपुर की तरफ 3-4 किलोमीटर आगे छोडऩे के लिए कहा था। जिसके बाद करीब साढ़े 11 बजे साहबी ओवरब्रिज पर पहुंचने के बाद उन्होंने गाड़ी साइड में रुकवाकर कहा कि उन्हें यही उतार दो। इसके बाद आरोपियों ने उससे मोबाईल फोन पेटीएम स्कैनर करने के लिए ले लिया और उसके साथ मारपीट करने लग गए। एक ने उसे कट्टा दिखाया और उसकी जेब से 1200 रुपये निकाल कर उसकी कार छीनकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा लूटपाट व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी यूपी के जिला रामपुर के गांव जगेसर निवासी फईम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपी रवि पासवान उर्फ सन्टु व शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।