फायरिंग कर युवक को जान से मारने का प्रयास, दो काबू
रेवाड़ी, 20 जून (हप्र)
थाना खोल पुलिस ने गांव नांधा निवासी एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव खोल निवासी नितीश उर्फ नैनी व गांव नांधा निवासी सन्नी यादव के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
जांचकर्ता ने बताया की नांधा निवासी शिवम ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 18 जून को वह अपने घर पर मौजूद था। मकान के गेट के पास बाइक रुकने की आवाज आई तो वह घर के बाहर आ गया। वहां दो बाइकों पर 4 युवक सवार थे। उनके गांव का हिमांशु बाइक से उतरकर आया और फायर कर दिया। वह गोली लगने से बाल-बाल बच गया। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला दिपेश गोली की आवाज सुनकर बाहर आया तो उस पर भी हिमांशु ने पिस्टल तान दी। हिमांशु के साथ विकास, खोल निवासी नैनी व अन्य युवक था। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने वीरवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव खोल निवासी नितीश उर्फ नैनी व गांव नांधा निवासी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।