धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है अढ़ाई कोसी परिक्रमा : प्रधान सुनील सर्राफ
महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में छोटी काशी में अढाई कोसी परिक्रमा निरंतर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को गोवर्धन पूजा के पर्व पर भी परिक्रमा जारी रही, जो कि भिवानी के विभिन्न 12 दरवाजों, महापुरुषों और सभी मंदिरों को प्रणाम करते हुए लोगों को धार्मिक महत्व से रूबरू करवाया। इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय महाराजा अग्रसेन चौक पर श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा परिक्रमा का भव्य स्वागत सभा के प्रधान सुनील सर्राफ के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिक्रमा में शामिल महंत चरणदास महाराज व अन्य श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि छोटी काशी भिवानी की यह अढाई कोसी परिक्रमा हमारी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह परिक्रमा ना केवल शहर के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती है, बल्कि विभिन्न समुदायों को एक साथ लाने का भी कार्य करती है। प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में चल रही यह परिक्रमा धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देती है।
