चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रतिमा व दानपात्र बरामद
फरुखनगर में जैन मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमा, दानपात्र व चार चांदी के मेरु चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से चोरी हुई एक अष्ट धातु की मूर्ति, एक दानपात्र, चार चांदी के मेरु व वारदात में प्रयोग को गई बाइक बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार 18 अक्तूबर को फरुखनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा था कि 17 अक्तूबर की रात को जैन मंदिर फरुखनगर से चोर दानपात्र व अष्टधातु की बनी एक प्रतिमा व चार चांदी के बने मेरु चोरी कर लिए गए। इस वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान गौरव (19) निवासी फरुखनगर, जिला गुरुग्राम व आतिश (22) निवासी कनीना जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा गौरव को फरुखनगर से काबू किया। उसे अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया। आतिश को कनीना जिला महेंद्रगढ़ से काबू करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आतिश गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने योजनानुसार महिलाओं वाले वस्त्र (सलवार) पहनकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। चोरी करने के बाद इन्होंने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए महिलाओं वाले वस्त्रों में आग लगाकर जला दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम को आरोपियों के कब्जे से अष्टधातु की मूर्ति, एक दानपात्र, चार चांदी के मेरु व वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक बरामद की गई है।
