मोटरसाइकिल चुराने के दो आरोपी पकड़े, 4 वाहन बरामद
एवीटी हथीन ने मोटरसाइकिल चोर करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अलग-अलग स्थान से चोरी की हुई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि गत 6 अगस्त को...
Advertisement
एवीटी हथीन ने मोटरसाइकिल चोर करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अलग-अलग स्थान से चोरी की हुई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि गत 6 अगस्त को सूत्रों से सूचना मिली कि इमरान उर्फ हुक्कल निवासी जलेबखां कॉलोनी व वसीम निवासी लखनाका के पास चोरी की मोटरसाइकिल है जिसे लेकर वे हथीन बाईपास कट पर खड़े हैं।
टीम ने मौके पर दबिश देकर दो युवकों को छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए काबू किया। इनकी पहचान इमरान वा वसीम उपरोक्त के रूप में हुई। दोनों आरोपी पुलिस को बाइक के कोई कागजात पेश नहीं कर सके। उक्त मोटरसाइकिल थाना दिल्ली क्षेत्र से चोरी होनी पाई गई जिस संबंध में थाना नेब सराय साउथ दिल्ली में दर्ज है।
Advertisement
मोटरसाइकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) के तहत थाना हथीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। इसके अलावा आरोपी इमरान की निशानदेही पर दिल्ली क्षेत्र से ही की हुई तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।
Advertisement