बिजली तार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
सफीदों के थाना पिल्लुखेड़ा कि टीम ने एक नई बिजली लाइन की तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। थाना पिल्लुखेड़ा के प्रबंधक पीएसआई आशीष कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को...
Advertisement
सफीदों के थाना पिल्लुखेड़ा कि टीम ने एक नई बिजली लाइन की तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। थाना पिल्लुखेड़ा के प्रबंधक पीएसआई आशीष कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को ऋतिक वासी चरखी दादरी ने पुलिस चौकी लुदाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उसने कहा था कि उनकी कम्पनी द्वारा गांव लुदाना के पावर हाउस से खेड़ीतलौडा के 33 केवीए बिजली घर तक बिजली लाइन का कार्य किया गया था। उसने आरोप लगाया था कि 28 व 29 अगस्त की रात में अज्ञात चोरों ने उस लाइन की गाँव लुदाना के खेतों से 1980 मीटर तार चोरी कर ली। पुलिस ने गश्त के दौरान संजय वासी करनाल तथा नवीन उर्फ बानिया वासी जींद को काबू किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माना कि उन्होंने चोरी की गई तार को एक कबाड़ी को बेच दिया।
Advertisement
Advertisement