महाराष्ट्र के व्यापारी का अपहरण कर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र से झज्जर आए एक धान व्यापारी के अपहरण और लूट की वारदात का झज्जर सीआईए ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 30 अक्टूबर 2025 की है, जब महाराष्ट्र निवासी सतीश झज्जर की अनाज...
Advertisement
महाराष्ट्र से झज्जर आए एक धान व्यापारी के अपहरण और लूट की वारदात का झज्जर सीआईए ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 30 अक्टूबर 2025 की है, जब महाराष्ट्र निवासी सतीश झज्जर की अनाज मंडी से धान खरीद कर अपने वाहन से लौट रहा था।
सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर के अनुसार, झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास दो गाड़ियों में सवार करीब छह युवकों ने व्यापारी की गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, वाहन के शीशे तोड़े और ट्रक में रखे ग्यारह लाख रुपये तथा पर्स लूट लिया। इसके बाद पीड़ित को जबरन हिमाचल प्रदेश ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई।
Advertisement
घटना की शिकायत पर थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान प्रिंस निवासी गुरुग्राम और मोहित निवासी लोवा खुर्द झज्जर को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अदालत के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Advertisement
