रोडवेज चालक से मारपीट करने के दो आरोपी काबू
बल्लभगढ़ (निस) : सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में हरियाणा रोडवेज बस के चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो प्राइवेट बस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। घटना बल्लभगढ़ बस अड्डे की है, जहां आगरा के...
Advertisement
बल्लभगढ़ (निस) :
सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में हरियाणा रोडवेज बस के चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो प्राइवेट बस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। घटना बल्लभगढ़ बस अड्डे की है, जहां आगरा के लिए सवारियाँ भर रहे रोडवेज चालक से प्राइवेट बस के चालक और परिचालक ने बहस के बाद मारपीट की। शिकायत में बताया गया कि प्राइवेट बस कर्मी सवारियों को उतारने लगे और विरोध करने पर रोडवेज कर्मियों से झगड़ा कर लिया। इस पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज (निवासी राची बांगर, मथुरा) और कपिल (निवासी भगवानगढ़ी, मथुरा), दोनों हाल निवासी ऊंचा गांव, बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement
×