ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गाड़ी से डिस्पले चुराने के दो आरोपी काबू

अब तक तीन लोग िगरफ्तार, दाेनों आरोपी 3 िदन के रिमांड पर
रेवाड़ी में गाड़ी से डिस्पले चोरी करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 मार्च (हप्र)

थाना रोहड़ाई पुलिस ने गुरावड़ा में तेल पाइपलाइन के पास खड़ी गाड़ी से डिस्पले चोरी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

इनकी पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी राहुल उर्फ मोनू व झज्जर के गांव दुबलधन निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया की यूपी के रसावली निवासी राजसिंह ने शिकायत दी थी कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। 23 अक्टूबर 2024 को वह गांव गुरावड़ा के पास गैस पाइपलाइन पर कार्य कर रहा था। साइट के पास खड़ी गाड़ी से एक साउंड डिस्पले चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने थाना रोहड़ाई में चोरी का मामला दर्ज कर एक आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार कर लिए।

फरीदाबाद से बाइक चोरी कर पहुंचा रेवाड़ी, काबू

रेवाड़ी में बाइक समेत गिरफ्तार आरोपी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : धारूहेड़ा पुलिस ने फरीदाबाद से चोरी की गई बाइक के साथ रविवार को एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव सिंगार निवासी सैकुल खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना में तैनात सिपाही तिलक राज ने एक मार्च को भगत सिंह चौक पर संदिग्ध हालात में एक बाइक को रुकवाकर चेक किया तो चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। न ही बाइक के कागजात पेश कर सका। बाइक की जांच में पाया गया कि इसके बारे में थाना कोतवाली फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज है। इस पर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी सैकुल खान के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement